एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स • जून 2022
वार्षिक अपडेट
द्वारा: माइकल ग्रीनस्टोन, क्रिस्टा हेसेनकॉप्फ और केन ली
कोविड-19 महामारी के पहले साल में दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई। लेकिन इसके बावजूद, पूरी दुनिया में औसत कणीय प्रदूषण (PM2.5) मोटे तौर पर 2019 के स्तर पर ही बना रहा। साथ ही, ऐसे प्रमाणों की संख्या बढ़ती गई है जो दर्शाते हैं कि बहुत निम्न स्तर का प्रदूषण भी मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को अपने दिशानिर्देश में संशोधन करना पड़ा और कणीय प्रदूषण (PM2.5) के सुरक्षित समझे जाने वाले स्तर को 10 µg/m3 से घटाकर 5 µg/m3 करना पड़ा। इस कारण दुनिया की आबादी का 97.3 प्रतिशत हिस्सा असुरक्षित क्षेत्र के तहत आ गया।